शासकीय कर्मचारियों का पांच फीसदी बढ़ा मंहगाई भत्ता,2024 से मिलेगा मंहगाई भत्ता

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में बड़ी घोषणा की है। सीएम यादव ने प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को एक जुलाई 2024 से तीन प्रतिशत और एक जनवरी 2025 से दो प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने का ऐलान करते हुए कुल पांच फीसदी मंहगाई भत्ता देने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को भारत सरकार के कर्मचारियों के समान ही 55% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि के फल स्वरुप एरियर राशि का भुगतान पांच समान किस्तों में जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक दीवाली अच्छी मनाकर किया जाएगा। गौरतलब है कि मंहगाई भत्ते को लेकर काफी समय से कर्मचारी नाराज चल रहे थे जिसकी मांग कई बार सीएम को ज्ञापन देकर कर्मचारी कर चुके हैं लेकिन अब जाकर कर्मचारियों की मांग पूरी हुई। सीएम की घोषणा के बाद कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।
What's Your Reaction?






