शासकीय कर्मचारियों का पांच फीसदी बढ़ाया जाएगा मंहगाई भत्ता,तैयारी में जुटा वित्त विभाग

मध्य प्रदेश के अलग-अलग विभागों में काम कर रहे शासकीय सेवकों को मंहगाई भत्ते का लंबे समय से इंतजार है लेकिन सरकार ने अभी तक उनका मंहगाई भत्ता रोक रखा है। अब खबर मिल रही है कि सरकार जल्द ही पांच फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाने की योजना तैयार कर रही है। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को एक जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता देने का निर्णय हाल ही में लिया गया है। जबकि प्रदेश के कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता मिल रहा है। कर्मचारी संगठन लंबे समय से भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का मंहगाई भत्ता 17 अप्रैल को जारी आदेश में एक जनवरी 2025 से 53 से बढ़ा कर 55 प्रतिशत कर दिया गया है। जनवरी,फरवरी और मार्च का एरियार अप्रैल के वेतन में दिया जाएगा। दूसरी तरफ राज्य के कर्मचारियों को अभी भी 50 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता मिल रहा है। इसकी घोषणा भी अक्टूबर 2024 में की गई और नौ माह का एरियर तीन किस्तों में दिया गया।
What's Your Reaction?






