रीवा में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने यूपी के सीएम से की मुलाकात
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला रीवा जिले में नशीली दवाओं की खेप को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। और इस नशे के कारोबार पर ब्रेक लगाने के लिए राजेन्द्र शुक्ला ने उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। उप मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि उत्तर प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही न होने के कारण वहां से मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से कोडिन फास्फेट युक्त मादक पदार्थ इन जिलों में लाकर बेचते हैं। इस नशीली खांसी की दवा कोरेक्स / रेफरेक्स में कोडिन स्फेट की अधिक मात्रा होने के कारण बच्चे नशे के रूप में बृहद स्तर पर इस्तेमाल करते हैं और इस प्रकार के नशे का प्रचलन रीवा, सतना, सीधी एवं सिंगरौली आदि जिलों में सर्वाधिक पाया जाता है। जिससे इस क्षेत्र में एक ओर नौनिहाल एवं युवा वर्ग नशे का आदी हो रहा है वहीं उनका परिवार नशे के कारण प्रभावित हो रहा है। इस नशे के कारोबार से उत्तर प्रदेश के जिलों में भी संभवत: इस प्रकार के युवा नशे के गिरफ्त में होगें, ऐसी संभावना है। गौरतलब है कि इस संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा 2015 में निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। मध्यपदेश में इसका पालन हो रहा है और सतत कार्रवाई हो रही है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी से कहा कि यदि आदेश के अवलोकन में आपके राज्य उत्तरप्रदेश में यदि किसी प्रकार के निर्देश जारी होते हैं तो नशे के इस कारोबार पर कार्यवाही और अच्छे तरीके से हो सकेगी एवं युवाओं को नशे के गिरफ्त में जाने से बचाया जा सकेगा। राजेन्द्र शुक्ल त्योंथर में कार्यक्रम के बाद प्रयागराज से प्लेन से लखनऊ गए और योगी से मिलने के बाद वापस भी लौट आए।
What's Your Reaction?