उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का स्टाफ उनकी सरलता का उठा रहा नाजायज फायदा,करीबियों को भी नहीं देते महत्व

मप्र के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा अपनी सहजता और सरलता के लिए ही जाने जाते हैं लेकिन उनका स्टाफ उनकी छवि को खराब करने में लगा है| जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से आते हैं और उनके क्षेत्र से आने वाले उन्ही के करीवियों के साथ उनके स्टाफ का ब्योहार ठीक नहीं रहता है| हाल ही में 15 अगस्त से ठीक दो दिन पहले मल्हारगढ़ से कुछ कार्यकर्ता डिप्टी सीएम के पास अपना काम लेकर आए थे लेकिन उनके स्टाफ में मौजूद कुछ कर्मचारियों ने उन्हे बुरी तरह से निवास के बाहर निकाल दिया| जबकि मल्हारगढ़ से आए लोगों ने यह बताया कि वो पार्टी के कार्यकर्ता हैं और जगदीश देवड़ा के साथ पिछले कई सालों से जुड़े हैं लेकिन उनके स्टाफ में मौजूद लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और सभी कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया| इतना ही नहीं अन्य जिलों और विधानसभा क्षेत्र से आने वालों को तो उनका स्टाफ निवास के अंदर भी नहीं आने देता है| नीमच से आए रामप्रकाश ने बताया कि उन्हे डिप्टी सीएम से बहुत जरुरी काम था लेकिन उन्हे निवास के अंदर ही नहीं आने दिया गया| उनसे कहा गया कि अगर कोई परिचित है और वो बोल दे तो अंदर जाने देंगे अन्यथा वापस लौट जाओ| रामप्रकाश के पास ऐसा कोई परिचित नहीं होने के कारण उन्हे खाली हाथ वापस लौटना पड़ा| हांलाकि उन्होने डिप्टी सीएम को इस पूरे मामले में दोषी नहीं माना| उनका यही कहना था कि डिप्टी सीएम को तो इस बारे में जानकारी भी नहीं होगी कि उनसे मिलने कौन ब्यक्ति आ रहा है और उनसे सरकारी कर्मचारी किस प्रकार का ब्योहार कर रहे हैं|
What's Your Reaction?






