उप नेता प्रतिपक्ष’ फर्जी तो दोनों डिप्टी सीएम भी ‘फर्जी’ उमंग सिंघार ने किया प्रहार

होली का मौका है उसके पहले बयानी की बौछार तेज हो गई है। प्रदेश में इन दिनों डिप्टी सीएम और उप नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा तेज है। दरअसल पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सदन में कांग्रेस नेता हेमंत कटारे पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ये ‘फर्जी’ उपनेता प्रतिपक्ष हैं और प्रदेश में फर्जी उप नेता प्रतिपक्ष बन कर ही घूम रहे हैं| इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि अगर उप नेता प्रतिपक्ष फर्जी हैं तो प्रदेश के दो डिप्टी सीएम भी फर्जी हैं| क्योंकि ये पद संवैधानिक नहीं हैं इनके लिए संविधान में कोई ब्यवस्था नहीं है| वहीं इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित से बात की गई तो उन्होने कहा कि यह सत्य है कि डिप्टी सीएम को संवैधानिक दर्ज नहीं दिया गया है| लेकिन हकीकत तो यही है कि दोनों को सीएम नहीं बनाया गया तो डिप्टी सीएम बना दिया गया| राजेन्द्र शुक्ला को ब्राह्मण वर्ग का वोट लेने के लिए डिप्टी सीएम बनाया गया है तो वहीं जगदीश देवड़ा को एससी वर्ग का वोट लेने के लिए डिप्टी सीएम का पद सौंपा गया है| रही उमंग सिंघार के बयान की बात तो उन्होने अपने बयान से खुद के की काट कर दी है| वर्चश्व की असल लड़ाई भूपेन्द्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत के बीच थी जिसका रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में है| गोविंद सिंह राजपूत को तो पार्टी में महत्व दिया गया लेकिन भूपेन्द्र सिंह को उपेक्षित कर दिया गया लिहाजा अब वो गोविंद सिंह राजपूत के पीछे पड़ गए हैं| लेकिन यह बात तय है कि जिस प्रकार से इस समय बयानबाजी और राजनीति ब्यक्तिगत तौर पर देखने को मिल रही है वो ठीक नहीं है|
What's Your Reaction?






