प्रदेश की हर विधानसभा में 100 करोड़ रुपये की लागत से होगा विकास,विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए सीएम ने दिया निर्देश

Jul 12, 2024 - 07:50
 0  39
प्रदेश की हर विधानसभा में 100 करोड़ रुपये की लागत से होगा विकास,विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए सीएम ने दिया निर्देश

प्रदेश की मोहन सरकार हर विधानसभा में विकास की गंगा बहाने का मास्टर प्लान तैयार कर रही है| जिसके लिए सीएम यादव ने सीएम हाउस से लगे समत्व भवन में विधायकों के साथ बैठक की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे| सीएम यादव ने कहा है कि विधानसभा में विकास के लिए 60 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी तो वहीं 40 करोड़ रुपये विधायक-सांसद निधि से मिलेंगे| गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गुरुवार को सीएम हाउस के समत्व भवन में बैठक आयोजित की गई थी जिसमें उन्होने सभी विधायकों से कहा है कि वो अपने-अपने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए चार साल का एक वजन डॉक्यूमेंट तैयार करें| साथ ही हर काम का लक्ष्य और समयसीमा तय करें| इसमें कलेक्टर,विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की मदद लें| गौरतलब है कि जब से डॉ.  मोहन यादव को भाजपा ने प्रदेश की कमान संभाली है तभी से वो हर विधानसभा के विकास की बात कर रहे हैं और उनका यह भी मानना है कि हर विधानसभा में रोजगार के भी ज्यादा से ज्यादा अवसर उत्पन्न होने चाहिए जिसके लिए राज्य सरकार अलग से रोड मैप तैयार करेगी|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow