बुधनी-विजयपुर में भाजपा और कांग्रेस की बढ़ रही मुस्किलें,अब तक नौ उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

Oct 23, 2024 - 21:19
 0  29
बुधनी-विजयपुर में भाजपा और कांग्रेस की बढ़ रही मुस्किलें,अब तक नौ उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की मुस्किलें बढ़ती जा रही हैं। जिस प्रकार से उप चुनाव में लगातार निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे है उससे दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों के वोट कटने की संभावनाएं बढ़ती जा रही है। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवें दिन बुधवार को श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर में 2 अभ्यर्थियों द्वारा दो नाम-निर्देशन पत्र तथा सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में 4 अभ्यर्थियों ने पांच नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। 18 अक्टूबर से अब तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9 अभ्यर्थी अपने नाम-निर्देशन पत्र जमा करा चुके हैं।

नाम-निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख - 25 अक्टूबर

नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा - 28 अक्टूबर को

नाम- वापसी की अंतिम तारीख - 30 अक्टूबर

मतदान - 13 नवम्बर को

मतगणना - 23 नवम्बर को

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow