बीजेपी में हुई अनुशासन समिति की बैठक,बगावत वाले नेताओं को लेकर हुआ सख्त फैसला

मप्र भाजपा की प्रदेश कार्यालय में अनुशासन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश महामंत्री विधायक भगवानदास सबनानी, अनुशासन समिति के संयोजक वेदप्रकाश शर्मा, समिति के सदस्य जगदीश अग्रवाल और देवीलाल धाकड़ शामिल हुए। बैठक में अनुशासन से जुड़े सैकड़ों नेताओं के मामलों को शामिल किया गया। दरअसल प्रदेश भर में भाजपा के संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं जिसमें भाजपा कोशिश कर रही है कि अब विधानसभा अथवा लो कसभा चुनाव में बगावत करने वाले नेताओं को संगठन में शामिल नहीं करेगी। ऐसे नेताओं में पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी शामिल हैं जिन्होने प्राथमिक सदस्यता के बाद सक्रिय सदस्यता भी हासिल कर ली है लेकिन ऐसे नेताओं को पार्टी में कोई जिम्मेदारी भरा काम नहीं देना है और किसी तरह से दूर ही रखना है। हांलाकि पार्टी सूत्रों की माने तो ऐसे नेताओं की सक्रिय सदस्यता को ही बर्खास्त किया जाएगा जो मिसकाल का माध्यम से पहले सदस्य फिर सक्रिय सदस्य बन गए हैं। इस प्रकार के नेताओं की लिष्ट तैयार कर सभी जिला,ब्लाक और मंडलों को भेजा जाएगा जिससे ऐसे सभी नेताओं की सक्रिय सदस्यता को बर्खास्त कर दिया जाए।
What's Your Reaction?






