लेटर की चर्चा,आखिर बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अमित शाह को जो लेटर दिया उसमें क्या है?

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी की है। इस जीत में एमपी के बीजेपी नेताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को दिल्ली की छह विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाया गया था जिसमें भाजपा को सभी सीटों में जीत हासिल हुई है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कुछ सीटों पर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार किया जिनमें पार्टी के ठीक परिणाम आए हैं। वहीं दूसरी तरफ से एमपी बीजेपी कार्यालय के आइटी सेल को लगातार दिल्ली चुनाव में ब्यस्त रखा गया। आइटी सेल की तरफ से लगातार निगरानी की जा रही थी और एमपी के जो लोग दिल्ली में रहते हैं उनसे एमपी बीजेपी का आइटी सेल लगातार संपर्क और संवाद कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहा था। इन सारी योजनाओं का नतीजा ये निकला कि दिल्ली की सत्ता में भाजपा की वापसी हुई। अब इतने समय बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है तो मेल मिलाप होना तो आम बात है। यह एक पुख्ता बहाना भी है। आमतौर पर अमित शाह जैसे बड़े नेताओं से मुलाकात के लिए कोई मजबूत बहाना होना चाहिए लेकिन बात जब बधाई देने के बहाने मुलाकात की हो तो बहाने की जरुरत नहीं पड़ती। इसी बीच एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे। जिनका केन्द्रीय मंत्री ने बड़ी आत्मीयता के साथ स्वागत किया। इस बीच मप्र बीजेपी अध्यक्ष ने केन्द्रीय गृह मंत्री को कोई लेटर दिया जिसे बड़े ध्यान से अमित शाह पढ़ते नजर आए। गौरतलब है कि एमपी बीजेपी का संगठन बदलाव के दौर से गुजर रहा है। मंडल और जिला अध्यक्षों का निर्वाचन हो चुका है अब बारी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की है। लिहाजा सभी नेता अपनी जुगाड़ बनाने में लगे हैं। बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की अमित शाह से हुई मुलाकात को भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है। दरअसल वीडी शर्मा का चुनावी रिकार्ड बहुत मजबूत है। लेकिन उनको पार्टी का अध्यक्ष बने पांच साल हो चुके हैं जबकि भाजपा संविधान के मुताबिक अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का ही होता है। लिहाजा एमपी बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलेगा या फिर वर्तमान अध्यक्ष को रिपीट किया जाएगा इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। लेकिन जिस प्रकार से सोमवार को बीजेटी अध्यक्ष वीडी शर्मा और अमित शाह के बीच मुलाकात हुई और उस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कोई लेटर अमित शाह को दिया जिसे वो बड़े गौर से पढ़ रहे हैं। अब सभी ये जानना चाहते हैं कि उस लेटर में ऐसा क्या लिखा था जिसे केन्द्रीय गृह मंत्री इतनी बारीकी से पढ़ रहे हैं।
What's Your Reaction?






