परेशान भूपेन्द्र सिंह 'रो-रो' कर बयां कर रहे अपने दिल का दर्द,नहीं मिल रहा आंसू पोछने वाला
भूपेन्द्र सिंह मप्र राजनीति का एक ऐसा माहिर खिलाड़ी जिसकी आपरेशन लोटस में भी भूमिका रही लेकिन उनकी ऐसी दुर्दशा होगी उन्होने कभी सोचा नहीं होगा। दरअसल प्रदेश सरकार में मुखिया बदलते ही पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह की किस्मत भी उनसे रुठ गई। बुंदेलखंड के बड़े नेताओं में एक भूपेन्द्र सिंह कि राजनीति को हासिए पर डाल दिया गया और उनके धुर विरोधी गोविंद सिंह राजपूत को सरकार में मंत्री पद दिया गया जिसके बाद भूपेन्द्र सिंह खुद को उपेक्षित और ठगा स महसूस करने लगे। दोनों नेताओं के बीच चल रही अदावत राजनीति के पटल पर समय-समय पर आती भी रही है। हाल ही में भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं को लेकर एक विवादित बयान भी दिया था जिसके बाद उन्हे सीएम हाउस तलब किया गया था साथ ही उनकी शिकायत दिल्ली हाई कमान को भी भेजी गई थी। दिल्ली शिकायत जाने के बाद से भूपेन्द्र सिंह शांत हैं लेकिन उनके दिल का दर्द उस वक्त अचानक बाहर आ गया जब एक दिन पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल भूपेन्द्र सिंह से मिलने पहुंचा। इस दौरान भूपेन्द्र सिंह के दिल का गुबार बाहर आ गया और वो अपनी राजनीतिक दुर्दशा को लेकर पत्रकारों के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगे। इस बात में कोई सक नहीं कि भूपेन्द्र सिंह भाजपा के एक बड़े नेता हैं लेकिन भाजपा के कुछ बड़े नेताओं का कहना है कि पार्टी उन्हे बहुत कुछ दे चुकी है और अब उनका समय बीत चुका है लिहाजा अब दूसरे नेताओं की बारी है एक ही नेता को पार्टी उपक्रित करती रही तो अन्य नेता भी बगावत पर उतारु हो जाएंगे।
What's Your Reaction?