13वीं और शादी में न करें फिजूल खर्जी,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से की बड़ी अपील

सीएम हाउस में आयोजित रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में महिला सरपंच पहुंचीं| कार्यक्रम के दौरान महिला सरपंचों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महिला सरपंचों का सम्मान करते हुए कई बड़ी बातें कही हैं| मुख्यमंत्री ने सबसे पहले फिजूल खर्ची पर करारा प्रहार किया और खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके बेटे की शादी हुई तो 100-100 लोग दोनों पक्षों से थे इससे ज्यादा के लिए उन्होने मना कर रखा था क्योंकि शादी में ज्यादा तक लोग फिजूल खर्ची करते हैं जो नहीं करनी चाहिए| मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए और उसी में शादी करवानी चाहिए जिससे फिजूल खर्ची को रोका जा सके| इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी के घर पर मौत होती है तो उसमें भी लोग फिजूल खर्ची करते हैं| सीएम यादव ने कहा कि फिजूल खर्ची से कुछ खास नहीं मिलता है बस गलत तरीके से धन खर्च होता है और कुछ नहीं इसी लिए लोगों को 13वीं के दौरान फिजूल खर्ची से बचना चाहिए और उसी पैसे को सही जगह पर इस्तेमाल करना चाहिए| कुल मिला कर सीएम यादव ने यह बता दिया है कि फिजूल खर्ची से कुछ हासिल नहीं होगा उसी धन को सही जगह लगाएं जिससे आपका जीवन और सुगम हो सके|
What's Your Reaction?






