डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिया महाराष्ट्र जीत का मंत्र,सद्भावना बैठकें कर बना रहे जीत की रणनीति

Oct 16, 2024 - 20:18
 0  50
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिया महाराष्ट्र जीत का मंत्र,सद्भावना बैठकें कर बना रहे जीत की रणनीति

महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा ने सद्भावना बैठकें आयोजित कर जीत की रणनीति को अमलीजामा पहनाने की योजना तैयार की है। भाजना नेत्रृत्व की इस योजना को मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा लगातार धरातल में उतार कर जीत का मंत्र दे रहे हैं। सद्भावना बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेता एक दूसरे के घर जाकर चुनाव तैयारियों  का फीड बेक लेते हैं। इसी के चलते भंडारा में डॉ. नरोत्तम  मिश्रा ने कार्यकर्ताओ के साथ सामूहिक बैठकें की। बैठक में चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा के साथ -साथ आगे की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया। डॉ. मिश्रा ने जिन पार्टी नेताओं के साथ सद्भावना बैठकें की उनमे महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य वसन्ता जी एचिलवार,वामन जी बेदरे जिला महामंत्री विनोद जी ठाकरे,पूर्व विधायक हेम कृष्ण जी सहित कई अन्य पार्टी  पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं। बाद में डॉ मिश्रा ने  कार्यकर्ताओं की  एक बैठक लेकर उन्हें जीत के मंत्र दिए। डॉ. मिश्रा ने कहा कि हरियाणा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस को अपनी जमीनी हकीकत दिख गयी है। उसे समझ मे आ गया है कि हरियाणा के बाद उसकी महाराष्ट्र,झारखंड  चुनावों में भी करारी हार होना तय है इसलिए उसने अभी से ईवीएम का रोना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेताओं ने तो ईवीएम को लेकर भ्रम फैलाने का काम भी शुरू कर दिया है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा भ्रम और झूठ की राजनीति करती आई है इस चुनाव में भी वो यही सब करेगी। आप सब को सावधान रहना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow