कांग्रेस कार्यकारिणी की देरी के चलते जीतू पटवारी के खिलाफ बागी होने की कगार पर कई नेता,उप चुनाव तक जारी नहीं होगी कार्यकारिणी

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पद संभाले करीब 8 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन पटवारी अभी तक अपनी टीम का गठन नहीं कर पाए हैं। प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा को लेकर लगातार कयास लगाया जा रहे हैं। भोपाल से दिल्ली तक मंथन चल रहा है। मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह भी कई बार बोल चुके हैं कि पदाधिकारियों की लिस्ट तैयार हो गई है जल्द ही घोषणा की जाएगी। कांग्रेसी मुखबिरों की माने तो पार्टी ने कार्यकारिणी की लिस्ट तैयार कर ली है लेकिन बुधनी और विजयपुर में होने वाले उप चुनाव के कारण कार्यकारिणी का घोषणा नहीं हो रही है। पार्टी के बड़े नेताओं को लग रहा है कि कार्यकारिणी की घोषणा होने पर कई नेता नाराज हो सकते हैं और इसका असर उपचुनाव पर पड़ सकता है। जिसके चलते कार्यकारिणी की घोषणा लगातार टलती जा रही है। दरअसल प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी युवा और महिलाओं को अपनी टीम में अधिक से अधिक जगह देना चाहते हैं। जबकि कांग्रेस के बड़े नेता खुद को या अपने चाहने वालों को कार्यकारिणी में जगह दिलाना चाहते हैं। यही कारण है कि कई नेता जीतू पटवारी से नाराज चल रहे हैं। कई नेता तो खुलकर भी पटवारी के खिलाफ बयान बाजी कर चुके हैं जीतू पटवारी के खिलाफ पार्टी के अंदर ही अंदर बागियों की संख्या भी बढ़ती चली जा रही है। तो वहीं कई नेता पार्टी में सक्रियता दिखाकर कार्यकारिणी में जगह चाहते हैं। केन्द्रीय नेतृत्व ने मप्र कांग्रेस कमेटी को नया प्रदेश अध्यक्ष तो दे दिया है लेकिन सक्रिय नेताओं को जिम्मेदारी का अब भी इंतजार है। मीडिया विभाग के अलावा कुछ नेताओं के पास जिम्मेदारी है, इसके बाद भी ज्यादातर पद अब भी खाली हैं और दावेदार जोर आजमाइश कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






