शासकीय कर्मचारियों की तैयार हो रही ई-कुंडली,एक जगह मिलेगी सभी तरह की जानकारी

मध्यप्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की ई-कुंडली बनवा रही है जो कि नए साल तक बनकर तैयार होने की बात कही जा रही है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और सभी कर्मचारियों-अधिकारियों का सर्विस रिकॉर्ड डिजिटल किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सभी के सर्विस रिकॉर्ड डिजिटल होने के बाद कर्मचारी-अधिकारियों की एक बड़ी समस्या दूर हो जाएगी। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की ई कुंडली तैयार होने से कर्मचारियों और विभाग दोनों को ही बड़ी राहत मिलेगी। कर्मचारियों को जहां नियुक्ति से जुड़े तमाम दस्तावेज, उनकी पोस्टिंग, पदोन्नति, शिकायत, विभागीय जांच, सजा और वेतन-भत्तों से जुड़ी जानकारियों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा तो वहीं विभाग को भी फाइलें नहीं पलटानी पड़ेंगी और फाइलों का रखरखाव नहीं करना पड़ेगा। पूरा रिकॉर्ड सामान्य प्रशासन विभाग के ह्यूमन रिसोर्स पोर्टल पर उपलब्ध होगा जिसे आईडी और पासवर्ड के जरिए आसानी से देखा जा सकेगा। दरअसल वर्तमान में कर्मचारियों के लिए जो व्यवस्था है उससे कर्मचारी और प्रशासन दोनों को काफी दिक्कतें होती हैं। किसी कर्मचारी को बजा देनी है अथवा उसको कोई भी विभाई फायदा देना है तो उसके पहले फाइलें खंगाली जाती हैं। सरकार की इस व्यवस्था से बाबूराज भी खत्म होगा क्योंकि फाइलों को लेकर बाबू कर्मचारियों को इधर से उधर भटकाते हैं जिससे कर्मचारी काफी परेशान होते हैं।
What's Your Reaction?






