निर्वाचन आयोग को 'सी-विजिल एप' पर उल्लंघन की मिली 4 हजार 292 शिकायतें

May 3, 2024 - 08:19
 0  41
निर्वाचन आयोग को 'सी-विजिल एप' पर उल्लंघन की मिली 4 हजार 292 शिकायतें
Election commission of India

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। नागरिकों से "सी-विजिल एप" पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। आचार संहिता के 16 मार्च से 2 मई तक सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की 4 हजार 292 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है। निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि मुख्य रूप से ग्वालियर में 513, सागर में 327, दमोह में 303, उज्जैन में 267, मुरैना में 231, राजगढ़ में 192, इंदौर में 182, रीवा में 168, कटनी में 131, खरगौन में 124, सीहोर में 120, भोपाल में 110, छतरपुर में 109, नरसिंहपुर में 109, और सतना जिले में 105 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस प्रकार की शिकायतें मिली हैं।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि वे निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे "सी-विजिल एप" के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर "सी-विजिल एप" डाउनलोड करना होगा। अनुपम राजन ने बताया कि नागरिक को आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो "सी-विजिल एप" पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow