भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस में होगा चुनाव प्रबंधन,कांग्रेस ने किया राज्य स्तर पर चुनाव प्रबंधन इकाई का गठन

Feb 20, 2025 - 09:12
 0  65
भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस में होगा चुनाव प्रबंधन,कांग्रेस ने किया राज्य स्तर पर चुनाव प्रबंधन इकाई का गठन

पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाध मप्र कांग्रेस को झटकों पर झटके लगे लेकिन अब उन झटकों से उबरते हुए कांग्रेस पार्टी मिशन 2028 की तैयारियों में अभी से जुट गई है। पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह के नेत्रृत्व में केन्द्रीय नेत्रृत्व ने राज्य स्तर पर चुनाव प्रबंधन इकाई का गठन किया है। इसमें कहा गया है कि अव वह प्रत्येक जिले में एक टीम तैयार करें,जो स्थानीय से लेकर लोकसभा चुनाव तक की जिम्मेदारी संभालें। चुनाव प्रबंधन का काम प्रदेश,जिला और ब्लाक ,विधानसभा,ग्राम और वार्ड  स्तर पर होगा। प्रदेश कांग्रेस के स्तर से इसकी निगरानी होगी और तिमाही समीक्षा की व्यवस्था रहेगी। गौरतलब है कि कांग्रेस में चुनाव के छह माह पहले चुनाव प्रबंधन की दिशा में काम शुरु होता है। समितियां बनाई जाती हैं लेकिन यह केवल औपचारिकता होती है। जबकि भाजपा में यह काम निरंतर चलता रहता है। मतदान केन्द्र स्तर पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने,हटवाने के अलावा उनका डाटा लेकर संगठन एप पर अपलोड करने सहित अन्य गतिविधियां चलती रहती हैं। यही कारण है कि चुनाव के समय भाजपा में कोई हड़बड़ाहट नजर नहीं आती है। इसलिए कांग्रेस भी यही कार्यपद्धति विकसित करने जा रही है। कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रबंधन इकाई का गठन होने के बाद अब स्थानीय स्तर पर नेताओं में होड़ सी लग गई है। दरअसल जो नेता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान नहीं बना पाए उन्हे लग रहा है किसी भी कमेटी में उन्हे शामिल कर लिया जाए जिससे वो अपनी राजनीतिक विरासत को बचा कर रखें और पार्टी में उनकी उपयोगिता बनी रहे लिहाजा अब कांग्रेस के छोटे बड़े नेता कमेटी में शामिल होने की जुगाड़ में जुट चुके हैं।4

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow