चुनाव खत्म समीक्षा शुरु,कांग्रेस एमपी में कितनी लाएगी सीट,20 मई को होगी समीक्षा
मप्र में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हुआ जिसमें भाजपा और कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल के रुप में चुनाव मैदान में उतरे। फिलहाल भाजपा के सभी बड़े नेता दूसरे राज्यों में चुनाव में ब्यस्त हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी में समीक्षाओं का दौर शुरु हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने 20 मई को एक बैठक आयोजित की है जिसमें कांग्रेस के सभी 27 उम्मीदवार शामिल होंगे। इस बैठक में उम्मीदवारों के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेता शामिल होंगे। बैठक में सभी 27 उम्मीदवारों से चुनाव की जानकारी ली जाएगी। कांग्रेस अभी से यह पता करना चाहती है कि वो कितनी सीटों पर जीत दर्ज कर रही है। Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रदेश की 27 सीटों पर इंटर्नल सर्वे भी करवा रही है जिससे वो इस बात का पता लगा सके कि वो कौन-कौन सी सीटें हैं जिनमें कांग्रेस जीत दर्ज करने वाली है और कौन सी सीट में कांग्रेस का करीबी मुकाबला भाजपा है। 20 मई की बैठक में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों से भितरघातियों के बारे में भी जानना चाहती है जिससे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके। कांग्रेस में होने वाली बैठक को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी है और जिन विषयों पर चर्चा होनी हो उसका फॉर्मेट अभी से तैयार कर लिया गया है। बैठक खत्म होने के बाद एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा जिसमें चुनाव के बीच की जानकारियां प्रदेश की जनता के सामने पेश की जाएंगी।
What's Your Reaction?