नियमितीकरण के लिए आर-पार की लड़ाई के मूड में कर्मचारी,सामूहिक अभ्यावेदन याचिका तैयार,25 को सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

Aug 20, 2024 - 07:36
 0  118
नियमितीकरण के लिए आर-पार की लड़ाई के मूड में कर्मचारी,सामूहिक अभ्यावेदन याचिका तैयार,25 को सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

उद्यानिकी विभाग के स्थाईकर्मी और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का प्रांतीय सम्मेलन मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के बैनरतले तुलसी नगर में आयोजित किया गया। जिसमें नियमितीकरण की मांग को लेकर सामूहिक अभ्यावेदन याचिका का मसौदा तैयार किया गया। सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि 25 अगस्त को कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलेगा और ज्ञापन सौंपकर मांग पूरी करने को कहेगा। इसके बाद भी नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, तो याचिका लगाई जाएगी। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मंच के अध्यक्ष अशोक पांडे ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग नियमित करने के आदेश पहले से जारी कर चुका है, फिर भी उद्यानिकी विभाग के स्थाई कर्मियों एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जा रहा है, जबकि विभाग में नियमित एवं कार्यभारित माली के वर्षों से सैकड़ों पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि स्थाई कर्मियों को नियमित करने का आदेश उच्च न्यायालय जबलपुर भी पारित कर चुका है, पर विभाग के अधिकारी उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना कर रहे हैं। पांडे ने कहा कि विभाग के प्रमुख सचिव को सामूहिक अभ्यावेदन याचिका का मसौदा सौंपेंगे और उनसे निवेदन करेंगे कि उच्च न्यायालय के आदेश का जल्द पालन किया जाए। पांडे ने बताया कि प्रदेश में 10 साल की सेवा पूर्ण कर चुके कंप्यूटर ऑपरेटर एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई कर्मी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। स्थाई कर्मियों एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वेतन भुगतान चार-चार माह बाद किया जाता है। शासन आदेश जारी होने के बावजूद कई जिलों में कुशल श्रमिकों को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। उद्यानिकी विभाग के स्थाई कर्मियों, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को शासकीय परिचय पत्र नहीं दिए गए हैं। विभाग में इन कर्मचारी को पीएफ कटौती, बीमा सुविधा का लाभ भी नहीं दिया गया है और एनपीएस सुविधा का लाभ भी नहीं दिया गया। अब उद्यानिकी विभाग के स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी, कंप्यूटर ऑपरेटर जाग गए हैं। सम्मेलन में कर्मचारियों ने नियमितीकरण और अन्य मांगें मंजूर कराने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। सम्मेलन को अशोक पांडे, चांद सिंह, राजेंद्र शर्मा, महिपाल बालाघाट, अशोक कहार मटकुली, सुमन धुर्वे पचमढ़ी, शिवराम जाटव नरसिंहपुर, नानक राम ने संबोधित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow