युवाओं के लिए रोजगार 'संघ' की पहली प्राथमिकता,एक टीम का किया गया गठन,मोहन सरकार के हर काम की होगी निगरानी

Sep 21, 2024 - 09:05
 0  29
युवाओं के लिए रोजगार 'संघ' की पहली प्राथमिकता,एक टीम का किया गया गठन,मोहन सरकार के हर काम की होगी निगरानी

मप्र में सीएम मोहन मादव भले सरकार चला रहे हों लेकिन संघ हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा है। और चौथी बार बनी भाजपा की सरकार के माध्यम से संघ चाहता है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले और उन्हे स्वरोजगार से भी जोड़ा जाए। मोहन सरकार के नौ महीने बीतने के बाद संघ ने रोजगार और विकास के लिए रोडमैप भी तैयार किया है। विधानसा और लोकसभा चुनाव में भारी भरकम जीत के बाद संघ और सरकार के बीच हुई पहली समन्वय बैठक में सुरक्षा से जुड़े मुद्दे लव-जिहाद,आतंकवाद और कानून व्यवस्था के साथ पाठ्यक्रम में बदलाव,नई शिक्षा नीति में प्रगति,मदरसों में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा कर अलग-अलग समूह गठित किए गए हैं। ये समूह के अगली बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी,और राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख दीपक विस्तुते,मध्य क्षेत्र से यसवंत इंदापुरकर, सहित सरकार की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा,राजेन्द्र शुक्ला और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश,क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल,संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सह प्रदेश प्रभारी सतीश उपाध्याय सहित कई बड़े नेता इस बैठक में मौजूद थे। Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार इस हाईलेवल मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है,जिसमें सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर चिंता जताई गई है। स्वावलंबन और स्वरोजगार के मुद्दे पर संघ ने सुझाव दिया है अधिक से अधिक स्वरोजगार के अवसर तैयार कर युवाओं को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। इसके लिए विभागीय मंत्री,संघ के अनुषांगिक संगठन के प्रतिनिधि के साथ एक समूह का गठन कर अगले चार वर्ष के लिए रोडमैप तैयार किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow