31 अगस्त के पहले किसान करा लें E-KYC,अन्यथा रुक जाएगी सरकार से मिलने वाली किसान निधि

सभी किसान एवं भू धारकों को लेकर महत्वपूर्ण खबर है। सभी किसा 31 अगस्त 2024 के पहले अपनी भूमि के समस्त खसरों को समग्र आईडी एवं आधार कार्ड से लिंक करवाकर समग्र E-kyc करवा लें। समग्र E-kyc नजदीकी कम्प्यूटर की दुकान से हो जाएगा। समग्र E-kyc न होने की स्थिति में निम्नलिखित काम होने बंद हो जाएंगे: 1. PM-Kisan, CM-Kisan में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, जिनको PM-KISAN और CM-KISAN की राशि मिल रही है वो मिलना बंद हो जाएगी। 2. जो खसरा नंबर समग्र आईडी से नहीं जुड़े होंगे उनका समिति में धान-गेहूं का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। 3. KCC मिलना बंद हो जाएगा, जमीन पर किसी भी प्रकार का कोई लोन नहीं मिलेगा 4. राजस्व न्यायालय संबंधित कोई भी काम नहीं होगा- सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा का काम समग्र E-kyc न करवाने की स्थिति में नहीं होगा। 4. जाति प्रमाणपत्र और EWS नहीं बनेगा। 5. जिन खसरों को समग्र E-kyc नहीं होगा, वो बेनामी संपत्ति माने जा सकते हैं। 6. भविष्य में जमीन की खरीद-बिक्री बंद हो जाएगी। समग्र E-kyc के लिए आवश्यक दस्तावेज 1. समग्र आईडी 2. आधार कार्ड 3. खतौनी- सभी खसरा नंबर 4. आधार से लिंक मोबाइल नंबर E-KYC करने हेतु संपर्क करें।
What's Your Reaction?






