बिटामिनों का खजाना 'ब्लू बेरी' से किसान होंगे समृद्ध,अमरवाड़ा में हो रही खेती

Apr 20, 2025 - 20:29
 0  10
बिटामिनों का खजाना 'ब्लू बेरी' से किसान होंगे समृद्ध,अमरवाड़ा में हो रही खेती

छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड अमरवाड़ा ब्लॉक में लगभग 135 एकड में ब्लू बेरी की सफल खेती की जा रही है। जिले में ब्लू बेरी का रकबा बढ़ने की और भी उम्मीद है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पिछले दिनों विकासखंड अमरवाड़ा में डी.जे. एग्रोविजन प्राइवेट लिमिटेड चिमऊआ फार्म का दौरा किया। उन्होंने चौरई के ग्राम देवरी में बन रहे ब्लू बेरी के दूसरे प्लांट का अवलोकन भी किया। गौरतलब है कि ब्लू बेरी अलग-अलग बिटामिंस का एक बड़ा रसीला खजाना है यही कारण है कि इसको कलेक्टर की देखरेख में आगे बढ़ाया जा रहा है। अब हम बात करते है ब्लू बेरी के फायदों की। ब्लूबेरी में लगभग 84 फीसद पानी, फाइबर, विटामिन ए, सी, ई, के, आयरन, मैंगनीज, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ब्लूबेरी न सिर्फ वजन कम करने में कारगर है, बल्कि स्किन की हर समस्या का हल भी है। इसके अलावा ब्लूबेरी दिमाग के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। इन बिटामिंस से भरपूर खेती को बढ़ावा देकर सरकार किसानों को खेती से सक्षम बनाने की योजना पर काम कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow