ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणीं करने वाले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप नें मांगी मांफी,कहा मेरे परिवार को मिल रही धमकियां

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अपनी आने वाली फिल्म 'फुले' को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के बारे में कुछ ऐसा लिख दिया कि देश भर में उनका विरोध होने लगा। लोगों ने उनके खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई। विवाद इतना बढ़ गया कि कश्यप को माफी मांगनी पड़ी। लेकिन जिस लहजे में अनुराग कश्यप ने मांफी मांगी है उससे यह स्पस्ट है कि उन्होने सिर्फ दबाव में आकर मांफी मांगी हैं बांकी उन्हे अपने द्वारा कहे शब्द पर किसी प्रकार का पछतावा नहीं है। अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह मेरी माफी है। मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से बाहर लिया गया और जो नफरत पैदा कर रही है। कोई भी कार्रवाई या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को तथाकथित संस्कार (सांस्कृतिक मूल्यों) के पथप्रदर्शकों से बलात्कार और मौत की धमकियां मिलें। अब सवाल इस बात का उठता है कि क्या देश भर का ब्राह्मण समाज अनुराग कश्यप को माफ कर पाएगा। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सालों से ब्राह्मण वर्ग को गलत तरीके से पेस किया जाता रहा है। जब भी ब्राह्मण वर्ग की बात आती है तो उसे लालची बताने का प्रयास किया जाता है जबकि देश के लिए ब्राह्मणों ने क्या किया इस विषय पर कभी बात नहीं की जाती है। फिलहाल अनुराग कश्यप के बयान पर देश भर में ब्राह्मण समाज के बीच नाराजगी है।
What's Your Reaction?






