पहले भोपाल में संघ और संगठन के बीच सुबह सात बजे हुई बैठक फिर दिल्ली की राष्ट्रीय बैठक के लिए रवाना हुए भाजपा के नेता

दो राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही संघ और संगठन सक्रिय हो चुके हैं| इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब दिल्ली में होने वाली भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक से पहले भोपाल में संघ और संगठन के पदाधिकारियों के बीच एक गुप्त मीटिंग रखी गई| बैठक की खासियत यह रही कि सुबह सात बजे ही कई नेता प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंच गए और फिर वहां से वो शारदा विहार के लिए रवाना हुए जहां उन्होने संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की| गौरतलब है कि दिल्ली में होने वाली भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में संगठनात्कम चुनाव को लेकर निर्णय होना है और फिर उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला लिया जाएगा| लेकिन जिस प्रकार से भोपाल में संघ और संगठन के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई है उससे कई बातों के कयास लगाए जा रहे हैं| बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीएम मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई भाजपा पदाधिकारी शामिल थे तो वहीं संघ के कई पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में हरियाणा को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है| क्योंकि हरियाणा के चुनाव को भाजपा ज्यादा कठिन मान रही है लिहाजा मप्र के ऐसे कौन से नेता हैं जो हरियाणा में अपना प्रभाव डाल सकते हैं उनके नामों पर भी चर्चा होनी और फिर उन्हे चुनाव प्रचार के लिए अलग-अलग विधानसभाओं में भेजा जाना है|
What's Your Reaction?






