पूर्व सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने दिग्विजय सिंह का माना आभार,कहा मै उनका आभारी हूं वो मुझे इतने करीब से फॉलो करते हैं,दिग्विजय ने कहा कर्तिकेय उनके पौत्र के समान

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान अपने बयान के कारण पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के निशाने पर आ गए| दिग्विजय सिंह ने कार्तिकेय सिंह चौहान को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हे अपने पिता से राजनीति की सुचिता सीखनी चाहिए| गौरतलब है कि पूर्व सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने बुंधनी में एक चुनावी सभा के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा था कि अगर भाजपा के उम्मीदवार चुनाव नहीं जीते तो अगले चार साल तक इस क्षेत्र में विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं लगेगी जिसके बाद प्रदेश में जमकर सियासत हुई| इस पूरे मामले में जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्तिकेय सिंह चौहान को नसीहत दी तो सियासत और गर्म हो गई| दिग्विजय सिंह ने पांचायत राज में निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी सरपंच की होती है और आप इस वक्त न सरपंच हैं और न विधायक हैं| आप मेरे पुत्र नहीं पौत्र के समान हैं मेरी राय है कि राजनीति की सुचिता आप अपने पिता से सीखें और फिर आगे बात करें| पूर्व सीएम के बयान पर कार्तिकेय ने भी जवाब दिया और तंज भरे लहजे में कहा कि आपके दस साल के कार्यकाल में ऐसा कुछ नहीं जो सीखने योग्य हो उसके बाद कार्तिकेय ने कहा कि मै आपका आभार मानता हूं मेरे लिए यह बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि चाचा साहब (दिग्विजय सिंह) मुझे फालो करते हैं और मेरे बयानों को इतनी नजदीकी से देखते हैं| इसके लिए उनका आभार ब्यक्त करता हूं| कार्तिकेय के बयान को लेकर कांग्रेस ने अब एक मुहिम छेड़ दी है और उनके बयान को आधार बना कर ही कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और कांग्रेस का मीडिया सेल लगातार भाजपा पर निशाना साध रहा है| गौरतलब है कि बुंधनी और विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव चल रहा है जिसमें कार्तिकेय सिंह चौहान लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और चुनावी सभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं| इसी दौरान उन्होने विवादित बयान दिया जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ और वो कांग्रेस के निशाने पर आ गए|
What's Your Reaction?






