अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने उठाई मांग,कहा शिवराज सरकार ने किया था नियमित करने का वादा

अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग अब सियासी गलियारों तक पहुंच चुकी है| पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था| लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा की सरकार उन्हे भूल गई| कांग्रेस नेता ने कहा कि यह शिक्षक लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं| राज्य सरकार को चाहिए की संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अतिथि शिक्षकों को नियमित करे| पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों की महा पंचायत बुला कर कहा था कि अतिथि शिक्षकों की सभी मांगो को पूरा किया जाएगा| लेकिन आज तक उनकी घोषाएं अधूरी हैं और अतिथि शिक्षक दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं| गौरतलब है कि प्रदेश भर में करीब 40 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं| कई ऐसे स्कूल भी हैं जहां कोई भी नियमित शिक्षक नहीं है वो सभी स्कूल सिर्फ अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही संचालित हो रहे हैं| अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण का मामला पिछले कई सालों से चल रहा है लेकिन यह सिर्फ घोषणाओँ तक ही सीमित है| जब चुनाव आते हैं तब अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी घोषाएं की जाती हैं और उन्हे बड़े आश्वासन दिए जाते हैं|
What's Your Reaction?






