पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को अजीबो गरीब सजा,कोर्ट उठने तक खड़ा रहने की सुनाई गई सजा

Jul 31, 2024 - 08:03
 0  83
पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को अजीबो गरीब सजा,कोर्ट उठने तक खड़ा रहने की सुनाई गई सजा

एमपी एमएलए कोर्ट ने एक मामले में पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को अजीबो गरीब सजा सुना कर हैरान कर दिया है| दरअसल एमपी एमएलए में पूर्व विधायक चौधरी पर एक केस चल रहा था जिसमें उन पर आरोप था कि साल 2016 में जब पीएम मोदी सीहोर जिले के शेरपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित करने जा रहे थे तब कुणाल चौधरी के मामले में पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि वो काले गुब्बारे छोड़ कर पीएम मोदी का विरोध करने वाले हैं जिसके बाद उन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था| मंगलवार को इस मामले में सुनवाई हुई तो कोर्ट ने दोपहर करीब 4.30 से पांच बजे तक यानि कोर्ट उठने तक कुणाल चौधरी को कोर्ट रुम में खड़े रहने की सजा सुनाई| गौरतलब है कि पीएम मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करने के लिए सीहोर जा रहे थे| केन्द्र सरकार ने 2014 में ही किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था| लेकिन किसानों की आय तो नहीं बढ़ी बल्कि,हगाई के कारण लागत बढ़ गई| इस बीच जब पीएम मोदी का दौरा हुआ तो कांग्रेस नेताओं ने उनके दौरे के विरोध का ऐलान कर दिया| हालाकि प्रदर्शन के पहले ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था और उन पर केस दर्ज हो गया था जिसकी सुनवाई मंगलवार को हो रही थी और कुणाल चौधरी समित उनके दो साथियों को भी कोर्ट उठने तक खड़ा रहने की सजा सुनाई गई|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow