एमपी के पूर्व विधायकों ने पेंशन डबल करने की उठाई मांग,राज्य सरकार ने विचार करने का दिया आश्वासन
मध्यप्रदेश की अलग-अलग पार्टियों से विधायक रहे नेताओं ने पेंशन डबल करने की राज्य सरकार से गुहार लगाई है| पूर्व विधायकों ने राज्य सरकार से तर्क दिया है कि उनका 35 हजार रुपये में गुराजा नहीं हो पाता है लिहाजा उनकी पेंशन डबल की जानी चाहिए| कुछ पूर्व विधायकों ने यह भी तर्क दिया है कि वो फिलहाल पूर्व विधायक हैं और उन्हे आगे अपने क्षेत्र में राजनीति करनी है और सरकार की ओर से जो पेंशन दी जा रही है उसमें उनका खर्च पूरा नहीं हो पाता है और उनकी राजनीति समाप्ती की कगार पर है| दरअसल कुछ पूर्व विधायकों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास गया था जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी बातों पर विचार किया जाएगा| गौरतलब है कि अभी पूर्व विधायकों को करीब 35 हजार रुपये पेंशन के रुप में दिए जाते हैं उसके अलावा पूर्व विधायकों को अन्य सारी सुविधाएं भी दी जाती हैं लेकिन पूर्व विधायकों ने मांग करते हुए कहा है कि उनकी पेंशन 70 हजार रुपये महीने होनी चाहिए जिससे वो अपने घर का खर्चा चलाने के साथ अपनी राजनीति पर भी फोकस कर सकें| फिलहाल इस पूरे मामले में राज्य सरकार की ओर से विचार करने का आश्वासन दिया गया है|
What's Your Reaction?