'अदावत से बगावत' की ओर पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह,अब दिल्ली दरवार में एमपी बीजेपी संगठन ने लगाई गुहार
पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह की सरकार और संगठन से चल रही अदावत अब बगावत की ओर बढ़ रही है। भाजपा के नेताओं से भूपेन्द्र सिंह के पक्ष और विपक्ष दोनों में बोलते नहीं बन रहा। किसी भाजपाई से भूपेन्द्र सिंह का जिक्र करो तो वो मुंह बिचकाने लगता है। दरअसल जिस प्रकार से भूपेन्द्र सिंह सदन में सरकार को और बाहर संगठन को घेरने का काम कर रहे हैं तो उन्हे देख कर ऐसा लगता है की वो भाजपा से आर-पार के मूड में हैं। जिस प्रकार से पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बच्चों के यौन सोषण का मामला उठा कर सरकार की नई शिक्षा नीति पर सवाल खड़ा किया था उससे भाजपा उबर नही पाई थी कि उन्होने संगठन के मुखिया वीडी शर्मा पर भी सवाल खड़ा कर दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई गुरुवार को विधानसभा में भूपेन्द्र सिंह कांग्रेस विधायक के पक्ष में खड़े हो गए और कहा कि जब विधायक अधिकारी को सस्पेंड करके जांच करने की मांग कर रहे हैं तो उसमें सरकार को दिक्कत क्या है। भाजपा के अंदर चल रही इस प्रकार की लड़ाई से कांग्रेस का काम आसान हो गया है। कांग्रेस को इस सुलगती हुई आग में फूंक मारते रहने का काम करना है बांकी पेट्रोल छिड़ने का काम खुद भाजपा के नेता ही कर रहे हैं। भूपेन्द्र सिंह के बागी तेवर को देख बुंदेलखंड भाजपा कार्यकर्ताओं में भी असमंजस की स्थिति बन गई है। क्योंकि बुंदेलखंड भाजपा के दो दिग्गज नेता भूपेन्द्र सिंह और गोपाल भार्गव को पार्टी में जिस प्रकार से अलग-थलग किया गया है उससे अन्य कार्यकर्ताओं को भी लगने लगा है कि जब बाहर से आए नेताओं के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को साइडलाइन करने में कोई हिचक नहीं हो रही है तो उन छोटे कार्यकर्ताओं की पार्टी में क्या स्थिति हो सकती है। जिस प्रकार से भूपेन्द्र सिंह ने बागी तेवर अपना रखा है उससे पूरी भाजपा में असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है। दवी जुवां भाजपा के नेता यही कहते नजर आ रहे हैं कि भूपेन्द्र सिंह को भाजपा ने क्या नहीं दिया। लगातार मंत्री रहे पद,प्रतिष्ठा सबकुछ दी और इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया तो वो सरकार और संगठन के खिलाफ झंडा उठा कर चल रहे हैं। एमपी बीजेपी नेतृत्व की तरफ से इस पूरे मामले में एक विस्त्रित रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली भेजी गई है और अनुरोध किया गया है कि पूरे मामले में पटाक्षेप होना जरुरी है।
What's Your Reaction?