विंध्य में पूर्व मंत्री संजय पाठक प्रक्रिति से लगातार कर रहे खिलवाड़,प्रशासन मौन,एवीएशन विभाग ने आंख में बांधी पट्टी

कटनी से भाजपा विधायक संजय पाठक सरकार में मंत्री भले नहीं हैं लेकिन उनकी मनमानी मंत्रियों से कई गुना ज्यादा चल रही है। सरकार में उन्हे मंत्री पद नहीं दिया गया तो हर काम के लिए खुली छूट दे दी गई। संजय पाठक पिछले कुछ समय से विजयराघवगढ़ में 'श्री हरिहर तीर्थ' के नाम से धार्मिक स्थल बना रहे हैं जिसमें उनका दावा है कि 12 एकड़ के क्षेत्रफल में वो चारों धाम का निर्माण कराने जा रहे हैं। पब्लिकली तो 12 एकड़ जमीन की जानकारी दी गई है लेकिन हकीकत इससे परे है। संजय पाठक ने एक पूरे पहाड़ पर ही कब्जा जमा दिया है। सवाल तो इस बात का उठता है कि जब पहाड़ में धार्मिक स्थल बनेगा तो प्रक्रिति के साथ कितना खिलवाड़ होगा इस बात का आम नागरिकों को अंदाजा नहीं है लेकिन एनजीटी ने भी इस पूरे मामले में मौन धारण कर रखा है। संजय पाठक की मनमानी का दौर सिर्फ यहीं नहीं थमता बांधवगढ़ में उनका आलीशान होटल है जहां उनका हेलीकाप्टर सीधे उतरता है जबकि इस पूरे क्षेत्र को फ्लाइंग जोन से मुक्त रखा गया है उसके बाद भी वो आए दिन बांधवगढ के अलग-अलग जगहों पर कहीं भी अपने उड़न खटोला उतार देते हैं। एविएशन विभाग को इस पूरे मामले की जानकारी भी है लेकिन वो उनके रसूख के कारण खामोश बैठा है। इस खबर में संजय पाठक की महज चुटकी भर जानकारी दी जा रही है आप पढ़ते रहिए Mukhbirmp.com आगे लगातार खबरें प्रकाशित होंती रहेंगी।
What's Your Reaction?






