'चार सांसद और 16 विधायक' चुनेंगे मप्र भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष

Jan 26, 2025 - 08:18
 0  188
'चार सांसद और 16 विधायक' चुनेंगे मप्र भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष

मप्र भाजपा के प्रदेश अध्य के चयन की प्रक्रिया लगातार जारी है। जो लोग प्रदेश अध्यक्ष की रायशुमारी में शामिल होंगे उनकी लिष्ट बना कर दिल्ली भेज दी गई है। गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर भाजपा में एक परिषद बनाई जानी है। जिसके तहत कुल सांसद में दस फीसदी यानि चार सांसद और कुल विधायकों में से दस फीसदी यानि 16 विधायकों को सूची में शामिल किया गया है। इसके अलावा हर विधानसभा से एक प्रतिनिधि और दो-दो विधानसभाओं का एक क्लस्टर बना कर प्रदेश परिषद के सदस्य बनाए गए हैं। इसके अलावा सभी जिला अध्यक्ष भी इस सूची में शामिल किए गए हैं। Mukhbir को मिली जानकारी के अनुसार फरवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा होनी है। इस देरी की दो वजह भी बताई जा रही है। पहला यह है कि केन्द्रीय नेतृत्व अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव में व्यस्त है। जिसका परिणाम पांच फरवरी को आएगा। दूसरी वजह यह की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 फरवरी से दो फरवरी तक विदेश यात्रा में रहेंगे। परिषद के माध्यम से एक ऐसे नाम के नाम पर रायशुमारी की जाएगी जिसका आभामंडल सीएम यादव से ज्यादा न हो। ताकि संगठन और सरकार में आपसी सामंजस्य बना रहे। केन्द्रीय नेतृत्व यह बात भी तय करना चाहता है कि ऐसा अध्यक्ष न बन जाए जिसका खुद का बैकग्राउंड बड़ा हो और उसकी राजनीतिक समझ और कौशल बहुत ज्यादा न हो। क्योंकि ऐसा नेता अध्यक्ष बनेगा तो सरकार और संगठन के बीच दरार बनी रहती है। जैसा की पूर्व की सरकार में केन्द्रीय नेतृत्व देख चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow