कॉलेजों में जींस और टी-शर्ट नहीं कुर्ता और सलवार सूट पहन कर आएंगी छात्राएं,सरकार ने जारी किया सख्त आदेश

प्रदेश की मोहन सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए कॉलेजों में ड्रेस कोड लागू करने का फैसला कर लिया है| हालाकि अभी राज्य सरकार इसको लेकर माहौल तैयार करने का प्रयास कर रही है जिससे किसी प्रकार का कोई विवाद न होने पाए| राज्य सरकार का तर्क है कि ड्रेसकोड लागू होने से सभी छात्र छात्राओं में एकरुपता आएगी और सभी एक समान रहेंगे| किसी भी छात्र छात्रा के बीच अमीर-गरीब अथवा धर्म जाति का कोई फर्क नहीं रहेगा| मामले की जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि जो छात्राएं हिजाब पहन कर आती हैं उन्हे समझाया जाएगा और सभी को ड्रेस कोड का महत्व बताया जाएगा| ड्रेस कोड को लेकर विवाद की स्थिति न बने इसके लिए धर्मगुरुओं और विशेषज्ञों से चर्चा भी की जाएगी| प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाए जा रहे हैं,14 जुलाई को उसका शुभारंभ होगा| राज्य सरकार की मंशा साफ है कि जिस प्रकार से स्कूलों में ड्रेस पहन कर छात्र छात्राएं जाते हैं ठीक उसी प्रकार से कॉलेजों के भी छात्र-छात्राएं ड्रेस पहन कर जाएंगे तो उनमें किसी प्रकार के भेदभाव की गुजाइश नहीं रहेगी|
What's Your Reaction?






