शासकीय कर्मचारियों का मनचाही जगह पर होगा तबादला,वेतन विसंगति दूर करने पर भी सीएम का जोर

Jul 30, 2024 - 09:55
 0  1802
शासकीय कर्मचारियों का मनचाही जगह पर होगा तबादला,वेतन विसंगति दूर करने पर भी सीएम का जोर

प्रदेश की सभी जिलों में लाखों की संख्या में नौकरी कर रहे शासकीय कर्मचारियों को अपने उनकी इच्छा मुताबिक जगह पर स्थानांतरण देने की योजना तैयार की जा रही है| मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग की एक बैठक आयोजित की जिसमें प्रमुख सचिव वीरा राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे| बैठक के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जो कर्मचारी एक जगह पर ही लंबे समय से टिके हैं और वो अपनी जरुरत के हिसाब से अपना कहीं और तबादला चाहते हैं तो उसके लिए रास्ता आसान होना चाहिए| मुख्यमंत्री ने खुले तौर पर कहा कि कर्मचारियों को उनकी मंशा के अनुरुप ही तबादला दिया जाए| दरअसल मुख्यमंत्री चाहते हैं कि कर्मचारियों को उनकी मंशा के मुताबिक जगह भेजने पर वो और ज्यादा मन लगा कर काम कर पाएंगे इसी लिए उन्होने इस प्रकार की योजना पर अमल करने के लिए कहा है| हांलाकि अभी तबादलों पर रोक लगी हुई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि प्रभारी मंत्रियों की लिष्ट जारी होते ही तबादलों पर लगी रोक भी हटा ली जाएगी| सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक के दौरान कर्मचारियों की वेतन विसंगति को लेकर भी चर्चा हुई है जिसमें सीएम ने प्रमुख सचिव से कहा है कि वेतन विसंगति के जो मामले हैं उसका निपटारा भी हो जाना चाहिए नहीं तो कर्मचारी फिर बगावती तेवर अपना सकते हैं|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow