हर पंचायत में वालेंटियर तैनात करेगी सरकार,फसलों का मुआबजा पटवारी नहीं वालेंटियर करेगा तय,भाजपा का वोट बैंक होगा मजबूत

Aug 6, 2024 - 14:55
 0  2014
हर पंचायत में वालेंटियर तैनात करेगी सरकार,फसलों का मुआबजा पटवारी नहीं वालेंटियर करेगा तय,भाजपा का वोट बैंक होगा मजबूत

प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से पटवारियों की मनमानी पर रोक लग जाएगी। सरकार के फैसला लिया है कि हर पंचायत में एक वालेंटियर तैनात किया जाएगा। बारिश,ठंड जैसी किसी आपदा में अगर किसान की फसल खराब होती है तो उसका सही मुआयना पंचायतों में तैनात वालेंटियर करेंगे। वालेंटियर मौके पर पहुंच कर संबंधित किसान के बताए अनुसार उस खेत तक जाएंगे जहां किसान अपनी फसल खराब होने की बात कहेगा। वहां पर सरकार की तरफ से नियुक्त वालेंटियर न सिर्फ फसल का मुआयना करेगा बल्कि फसल की फोटो खींचेगा और उसके वीडियो बनाएगा और फिर ब्लाक स्तर पर संबंधित अधिकारी को खुद फसल के यथा स्थिति की जानकारी देगा उसी के हिसाब से किसानों को मुआबजा दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों इस बात की चर्चा चली थी कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कामों के लिए नियुक्त करने जा रही है। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के बाद इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि भाजपा पंचायत स्तर पर अपने एक कार्यकर्ता को तैनात कर न सिर्फ पंचायतों के कामों की सीधे निगरानी करेगी बल्कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को रोजगार भी देगी। हांलाकि अभी तक सरकार ने यह बात क्लियर नहीं किया है कि पंचायतों में तैनात किए जा रहे वालेंटियरों को कितना पारिश्रमिक मिलेगा। और वो परमानेंट होंगे य फिर अस्थाई तौर पर रखे जाएंगे। लेकिन सरकार ने जिस प्रकार से योजना तैयार की है उससे पटवारियों की मनमानी पर जरुर ब्रेक लगेगा। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को काम पर लगा कर सरकार हर पंचायत में अपना वोट बैंक भी मजबूत करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow