'रील' बनाने पर सरकार देगी दो लाख रुपये,एमपी में शुरु हुई 'स्वच्छ रील' प्रतियोगिता

Feb 27, 2025 - 19:41
 0  184
'रील' बनाने पर सरकार देगी दो लाख रुपये,एमपी में शुरु हुई 'स्वच्छ रील' प्रतियोगिता

मप्र में स्वच्छता के लिए प्रदेश सरकार बड़ा नवाचार करने जा रही है। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बड़ा ऐलान किया है। प्रहलाद पटेल ने कहा कि एमपी में स्वच्छ रील प्रतियोगिता शुरु होने जा रही है। रील के माध्यम से युवाओं को यह भी बताना होगा कि गीला कचरा अलग टोकनी और सूखा कचरा अलग टोकनी में डालना है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय का मानना है कि इस प्रतियोगिता में न सिर्फ युवा,बच्चे बल्कि बड़े और बुजुर्ग भी भाग ले सकते हैं। रील ऐसी बननी चाहिए कि उससे अन्य लोग प्रभावित हो सकें। मंत्री प्रहलाद पटेल चाहते हैं कि स्वच्छता की दौड़ में न सिर्फ शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी शामिल होने की आवश्यकता है। रील मिलने के बाद सरकार सबसे बढ़िया रील बनाने वाले युवाओं को प्रत्साहन के रुप में दो लाख रुपये की राशि देगी और उसे सम्मानित भी करेगी। सरकार ने अच्छी रील बनाने वालों के लिए चार प्रकार की कैटेगरी में इनाम देने का ऐलान किया है। पहला पुरस्कार 2 लाख, दूसरा एक  लाख रुपए, तीसरा पुरस्कार 50 हजार और 25-25 हजार के 2 पुरस्कार दिए जाएंगे। 15 अप्रैल तक गांवों में कचरे से जुड़ी जागरूकता पर रील बनानी होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow