लाड़ली बहनों के लिए सरकार का खुला 'खजाना' सीएम यादव ने 1250 के साथ शगुन में दिया 250 रुपये

Aug 10, 2024 - 19:25
 0  105
लाड़ली बहनों के लिए सरकार का खुला 'खजाना' सीएम यादव ने 1250 के साथ शगुन में दिया 250 रुपये

प्रदेश की मोहन सरकार ने लाड़ली बहनों के लिए सरकार का खजाना खोलते हुए रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशी मनाने का मौका दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को श्योपुर जिले के विजयपुर से प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रूपये की राशि अंतरित की। इसके साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार राशि शगुन के रूप में अंतरित की।  इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. यादव टीकमगढ़ में आयोजित रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्व-सहायता समूह की बहनों ने विशाल राखी भेंट की।

'रक्षाबंधन और सावन उत्सव"की थीम पर कार्यक्रम का आयोजन'

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की थीम "रक्षाबंधन और सावन उत्सव" पर केन्द्रित रही । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की सभी 23 हजार 11 ग्राम पंचायतों एवं 416 नगरीय निकायों (नगर निमग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत) में भी वृहृद स्तर पर आभार सह उपहार कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इसके अतिरिक्त "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान में पौध-रोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की बहनों ने अपने अनुभव भी साझा किए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow