मप्र में "सृष्टि आरम्भ दिवस" के रुप में मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा का पर्व

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि गुड़ी पड़वा के पर्व को 'सृष्टि आरम्भ' दिवस के रुप में एमपी में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति विभाग प्रदेश और प्रदेश के बाहर भी आयोजन और उत्सव करता है, जिनकी बड़ी प्रतिष्ठा है। उज्जैन के विक्रमोत्सव ने अपनी एक अलग ही पहचान बनायी है। बताया गया कि विक्रमोत्सव-2025 के पहले चरण का आयोजन महाशिवरात्रि से गुड़ी पड़वा तक उज्जैन में होगा। इसमें महाकाल शिवज्योति अर्पणम, विक्रम व्यापार मेला, मंदिरों में प्रभु श्रृंगार प्रतियोगिता, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, राष्ट्रीय वैज्ञानिक समागम, पौराणिक फिल्मों का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, विक्रम नाट्य समारोह, अंतर्राष्ट्रीय इतिहास समागम, प्रदर्शनी, प्रकाशन, अवार्ड, लोक प्रसिद्ध कलाकार की सांगीतिक प्रस्तुति आदि शामिल है |
What's Your Reaction?






