सरकार के खिलाफ फिर सड़क पर उतरेंगे अतिथि शिक्षक,दो अक्टूबर को होगा बड़ा आंदोलन,पांच सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे अतिथि

प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक एक बार फिर राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की योजना तैयार कर रहे हैं| इस बार अतिथि शिक्षकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांदी की जयंती के दिन राजधानी में प्रदर्शन करने की तैयारी की है| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार दस सितंबर को तिरंगा यात्रा के बाद अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल से मिले स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप से जिन बातों पर सहमति बनी थी उस संबंध में अब तक आदेश जारी नहीं हुआ है| बैठक में दस माह के अनुबंध स्कोर,स्कोर कार्ड में दस अंक प्रतिवर्ष जोड़ने,दस वर्ष के अधिकतम 100 अंक जोड़ने,30 प्रतिशत से कम परिणाम आने वाले करीब 12 हजार अतिथि शिक्षकों को पुनह मौका देने सहित कई मांगो पर सहमति बनी थी| लिहाजा इस पर अब तक किसी भी प्रकार का आदेश जारी नहीं किया गया है| अतिथि शिक्षक संगठनों का आरोप है कि सरकार उन पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण उन्हे सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है| सरकार अगर उनकी मांगो को नहीं मानती है तो आने वाले समय में अतिथि शिक्षकों का आंदोलन और तेज होगा और बेमियादी हड़ताल में भी तब्दील हो सकता है जिससे शिक्षकीय कार्य ध्वस्त हो सकता है| गौरतलब है कि प्रदेश भर में करीब 70 हजार अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं और वो आंदोलन का रास्ता अपनाते हैं तो सरकार की दिक्कतें बढ़ सकती हैं|
What's Your Reaction?






