हरियाणा के जलेवी की चासनी पहुंची भोपाल,शुरुआती रुझान में कांग्रेस को बढ़त मिलने पर कार्यकर्ता जलेबी खिला मना रहे जश्न

हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में जलेवी की जमकर मार्केटिंग की थी| जिसको लेकर राहुल गांधी सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हुए थे| भाजपा की तरफ से अलग-अलग तरह के मीम्स बना कर राहुल गांधी की हंसी उड़ाई जा रही थी लेकिन अब हरियाणा के जो शुरुआती रुझान आ रहे हैं उसमें कांग्रेस आगे चल रही है| लिहाजा हरियाणा के जलेवी की चासनी अब भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में टपक रही है| कांग्रेस कार्यकर्ता हरियाणा के रुझानों से इतने उत्साहित हैं कि जलेवी खिला कर जश्न मना रहे हैं| इस बात में कोई सक नहीं कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को अपना सबकुछ मानते हैं लेकिन जिस प्रकार से राहुल गांधी के द्वारा जलेवी को लेकर बयान दिया गया उसके समर्थन में पूरी कांग्रेस उतर आई| और अब ऐसा लग रहा है कि जलेवी की चासनी कांग्रेस हर जगह टमकाने के चक्कर में दिख रही है| फिलहाल जलेवी की चासनी का मजा कांग्रेस के कार्यकर्ता ले रहे हैं देखना यह दिलचश्प होगा कि यह चासनी कब तक अपनी मिठास बरकरार रख पाएगी|
What's Your Reaction?






