स्वास्थ्य रक्षकों ने और प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों ने राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल को सौंपा ज्ञापन

Jul 26, 2024 - 08:34
 0  20
स्वास्थ्य रक्षकों ने और प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों ने राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल को सौंपा ज्ञापन

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऐलान किया गया है कि झोला झाप डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी| जिसके जवाब में जन स्वास्थ्य रक्षक और प्रैक्टिस करने वाले सभी चिकित्सकों ने राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा है| इन जन स्वास्थ्य रक्षकों में रायसेन,विदिशा,राजगढ़,सीहोर,गुना और भोपाल के लोग शामिल थे| बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचे इन जन स्वास्थ्य रक्षकों ने पहले बीजेपी पहुंच कर ज्ञापन देना चाहा लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला इसके बाद वो कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे जहां पर राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल से उन्होने अपनी बात रखी| स्वास्थ्य रक्षकों से मुलाकात के बाद मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने सात दिन का वक्त लेते हुए उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है| गौरतलब है कि यह वही स्वास्थ्य रक्षक हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में रह कर स्थानीय जनता का इलाज कर उन्हे स्वास्थ्य करने का प्रयास करते हैं और उसी से उनकी रोजी रोटी चलती है| ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सक जाते नहीं और वहां की जनता को परेशान होना पड़ता है लिहाजा ऐसे झोला छाप चिकित्सकों की मदद से ही ग्रामीणों के इलाज का काम सालों से चल रहा है| जिस प्रकार से प्रदेश की राज्य सरकार की तरफ से इन चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है उसके बाद से इन चिकित्सकों पर रोजी रोटी का संकट आ गया है| मंत्री से मिलने वाले चिकित्सकों में गौरी शंकर,जसवंत सिंह,जयंत विश्वास,राजेश ठाकुर सहित अन्य कई जन स्वास्थ्य चिकित्सक मौजूद रहे|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow