लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा करते हुए डॉ. नरोत्तम ने कहा मैं आपके हर सुख दुख में साथ हूं

प्रदेश के गृह मंत्री और दतिया से भाजपा प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा (dr narottam mishra) जनसंपर्क के लिए बसई के ग्राम पारखेड़ा पहुंचे। यहां उनके स्वागत के लिए सैकड़ों महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा ।जब बहनें और माताएँ डॉक्टर मिश्रा पर पुष्प वर्षा कर रही थी तो उन्होंने उनके हाथ से फूलों की टोकरी लेकर बहिनों तथा माताओं पर पुष्प वर्षा करते हुए कहा कि मैं सदैव आपके सुख दुख में साथ हूं ।आपसे मेरा रिश्ता राजनैतिक नहीं ,पारिवारिक है। बसई और बसई का हर गाँव मुझे जान से भी प्यारा है। यहाँ के विकास के लिए में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों को दी और कहा कि आने वाले पाँच सालों में मैं और तेज़ी से विकास योजनाओं को यहाँ क्रियान्वित करूँगा, ताकि हर बसईवासी गर्व कर सके। ग्रामीणों ने अपने लाड़ले नेता डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का एक हज़ार फ़ीट लंबी फूल माला से स्वागत किया।

Nov 10, 2023 - 14:24
 0  51
लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा करते हुए डॉ. नरोत्तम ने कहा मैं आपके हर सुख दुख में साथ हूं
Narottam Mishra

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow