भाजपा कैसे पूरा करेगी सक्रिय सदस्यता का क्राइटेरिया,पांच नवंबर को होना है सूची का प्रकाशन,बुजुर्गों के भरोसे टारगेट पूरा करने पर जोर
जिन बुजुर्ग नेताओं को भाजपा ने मार्गदर्शक मंडल में डाला था आज उन्ही बुजुर्ग नेताओं को मप्र भाजपा की तरफ से सक्रिय सदस्य बनाने की रणीनीति तैयार की गई है| दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने पाथमिक सदस्यता अभियान का आयोजन किया था जिसके माध्यम से मिसकॉल कर प्राथमिक सदस्य बनना था| मिसकॉल के बाद हर ब्यक्ति के मोबाइल में एक बारकोड आता था जिसके तहत जिस ब्यक्ति को भाजपा का सक्रिय सदस्य बनना है उसे अपने बारकोड में 100-100 लोगों से मिसकॉल कराना था लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता अपने चहेते नेताओं के बारकोड में ही मिसकाल कराते रहे| नतीजा यह निकला कि ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते नेताओं को खुश करने के चक्कर में अपनी सक्रिय सदस्यता की पात्रता खो दी है| इसके कारण अब भाजपा का जो सक्रिय सदस्यता का टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है यही कारण है कि अब मप्र भाजपा की तरफ से बुजुर्ग नेताओं को सक्रिय सदस्य बनाना पड़ रहा है और उसके लिए कार्यकर्ताओं से उनके बारकोड़ में मिसकाल कराने के लिए कहा गया है जिससे बुजुर्गों को पार्टी का सक्रिय सदस्य बना कर पार्टी का टारगेट पूरा किया जा सके| सक्रिय सदस्यता के लिए भी अब भाजपा के पास ज्यादा वक्त नहीं बचा है क्योंकि पांच नवंबर को ही सक्रिय सदस्यता की सूची जारी करनी है लिहाजा उन्हे दिवाली और गोवर्धन पूजा के दौरान ही सक्रिय सदस्यों के टारगेट को पूरा करना है| सक्रिय सदस्यता की सूची का प्रकाशन पूरा हेते ही संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी|
What's Your Reaction?