आप मेहमान बन कर आओगे तो क्या घर में कब्जा करोगे' अतिथि शिक्षकों को शिक्षा मंत्री की दो टूक

Sep 18, 2024 - 13:04
 0  173
आप मेहमान बन कर आओगे तो क्या घर में कब्जा करोगे' अतिथि शिक्षकों को शिक्षा मंत्री की दो टूक

अतिथि शिक्षकों को लेकर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप ने बड़ा बयान दिया है। अतिथि शिक्षकों से राव उदयप्रताप काफी नाराज भी दिखे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि उनके हितों की  रक्षा सरकार करेगी लेकिन उपयोगिता भी देखी जाएगी। नाम क्या है उनका अतिथि आप 'मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे' स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि जहां शिक्षक कम हैं वहां अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाती है।बांकी अतिथि शिक्षकों के हितों की चिंता विभाग कर रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों अतिथि शिक्षकों ने राजधानी में बड़ा आंदोलन किया था। उस आंदोलन में स्कूलों से एक भी अतिथि शिक्षकों को नहीं हटाने की मांग को लेकर था आंदोलन किया गया था। शिक्षा मंत्री ने अतिथि शिक्षकों के खिलाफ इस प्रकार का बयान देकर आग में घी छिड़कने का काम किया है। पहले से ही अतिथि शिक्षक राज्य सरकार के खिलाफ नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर काफी आक्रोशित हैं ऊपर से स्कूल शिक्षा मंत्री की तरफ से इस प्रकार का बयान आने के बाद आगे क्या होगा यह एक दिलचस्प पहलू होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow