'दम हो तो हज यात्रा में सवाल खड़ा करके दिखाएं राहुल और खरगे' पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी चुनौती

Jan 30, 2025 - 08:01
 0  66
'दम हो तो हज यात्रा में सवाल खड़ा करके दिखाएं राहुल और खरगे' पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी चुनौती

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पर करारा प्रहार किया है। पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि सनातन के खिलाफ हमेशा कांग्रेस नेता मुखर रहते हैं और अक्शर सवाल खड़ा करते रहते हैं। दरअसल पूर्व गृह मंत्री ने मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान का जिक्र किया जिसमें महू की सभा के दौरान खरगे ने कहा था कि गंगा नहाने से देश की बेरोजगारी दूर नहीं हो जाएगी। मल्लिकार्जुन खड़गे यहीं नहीं रुके थे उन्होने ये भी कहा था कि भाजपा के नेता गंगा में तब तक डुबकी लगाते हैं जब तक उनकी फोटो अच्छी न आ जाए। जिसका जवाब डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में दिया और कहा कि गंगा रोजगार नहीं आस्था का केन्द्र हैं। पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी हों,मल्लिकार्जुन खरगे हों या फिर कोई भी कांग्रेस नेता ये आए दिन सनातन पर सवाल खड़ा करते रहते हैं। कांग्रेस नेताओं में दम है तो हज यात्रा पर भी सवाल खड़ा करके दिखाए तब देखा जाएगा लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को दिल्ली की कई विधानसभा सीटों में चुनाव प्रचार की कमान सौंपी गई है जिसमें वो पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार तो कर ही रहे हैं साथ में चुनावी रणनीति भी तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व गृह मंत्री ने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलने में माहिर हैं। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक कहावत भी सुनाई कि जब 11 साल पहले अरविंद केजरीवाल गले में मफलर बांध कर दिल्ली आए थे तब सिर्फ वो खांसते थे और दिल्ली स्वस्थ थी और अब पूरी दिल्ली खांसती है और अरविंद केजरीवाल स्वस्थ हैं। पूर्व गृह मंत्री लगातार दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति को भी अंजाम दे रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व गृह मंत्री मिश्रा को भाजपा के बड़े रणनीतिकारों में माना जाता है केन्द्रीय नेतृत्व को जब भी उनकी आवश्यकता होती है तो उन्हे इस्तेमाल किया जाता है। इससे पहले पश्चिम बंगाल,फिर उत्तर प्रदेश उसके बाद महाराष्ट्र और अब दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भेजा गया है जहां वो विपक्षी दलों के लिए अकेले चुनौती बने हुए हैं वहीं कार्यकर्ताओं का लगातार उत्साह वर्धन कर चुनाव जीतने का लगातार शंखनाद भी कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow