'पद चाहिए तो भीड़ लेकर आओ'कांग्रेस ने दिया निर्देश,50 हजार कार्यकर्ता भोपाल में जुटाने का कांग्रेस ने किया दावा
मप्र कांग्रेस कमेटी 16 दिसंबर को भोपाल में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस के पदाधिकारियों का दावा है कि इस प्रदर्शन में 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता भोपाल में जुटने वाले हैं। गौरतलब है कि सोमवार से विधानसभा का सीतकालीन सत्र शुरु होने जा रहा है लिहाजा इस सत्र में कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक सरकार से आरपार की रणनीति तैयार की है। कांग्रेस ने भीड़ जुटाने के लिए स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों को टारगेट दिया है। दरअसल कांग्रेस जिला और ब्लाक स्तर पर संगठन का विस्तार करने की रणनीति बना रही है ऐसी स्थिति में प्रदेश नेतृत्व की तरफ से कहा गया है कि अगर पार्टी में पद पाना है तो आपको परफॉर्मेंस दिखानी होगी। और उस परफॉर्मेंश की पहली परीक्षा प्रदेश नेतृत्व 16 दिसंबर को लेने जा रहा है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि पद की लालसा में पार्टी के कार्यकर्ता अपने खर्चे पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को भोपाल लेकर आएंगे जिससे भीड़ जुटने की उम्मीद है। भोपाल में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं के ठहरने और उनके भोजन की ब्यवस्था की जा रही है जिससे वो जब प्रदर्शन के लिए कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा की ओर कूंच करें तो उनमें पूरी तरह से ऊर्जा बनी रहे। भीड़ जुटाने के लिए युवा कांग्रेस,सेवा दल सहित अन्य प्रकोष्ठों और मोर्चों को भी जिम्मेदारी दी गई है। इस बात में कोई सक नहीं कि कांग्रेस कार्यकारिणी घोषित होने के बाद पार्टी का यह पहला बड़ा प्रदर्शन है जिसे सफल बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी चाक चौबंद ब्यवस्था कर रही है। हजारों की संख्या में पुलिस बल को तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। जरुरत पड़ने पर आसपास के शहरों से भी पुलिस भोपाल बुलाई जा सकती है।
What's Your Reaction?