अवैध कालोनियों पर लगेगी लगाम,कुत्तों की आवादी रोकने का होगा प्रयास,महापौरों की बैठक में बनी रणनीति

Jul 20, 2024 - 08:05
 0  105
अवैध कालोनियों पर लगेगी लगाम,कुत्तों की आवादी रोकने का होगा प्रयास,महापौरों की बैठक में बनी रणनीति

अवैध कालोनियों को लेकर प्रदेश की सरकार सख्त हो गई है। शुक्रवार को मंत्रालय में सभी 16 नगर निगमों के महापौर के साथ हुई बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अवैध कालोनियों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिये। साथ में आवारा कुत्तों पर नियंत्रण एवं उनके द्वारा काटने की घटनाओं को रोकने के लिए कार्य करने के निर्देश दिये। विजयवर्गीय ने कहा कि मल्टी स्टोरी भवनों के लिफ्ट एवं फायर सेफ्टी सिस्टम नगरीय निकाय द्वारा देखें जाये। फायर संचालनालय का गठन किया जायेगा, इसके लिए लगभग 4 सौ करोड़ का बजट प्रस्तावित हैं। नये सिरे से फायर एक्ट भी बनाये जाऐगें। नगर निगमों तक संसाधनों को पहुंचाया जायेगा। किरायेदारी अधिनियम बनायेंगे, जिससे संपत्ति के मालिक का स्वामित्व बना रहे और किरायेदार को भी असुविधा न हों। विजयवर्गीय ने कहा कि शहरों में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए बारात, जुलूसों आदि के लिए नियम बनाये जायेंगे। उन्होंने लोक निर्माण, गृह निर्माण मंडल, रेल्वे, विद्युत, दूरसंचार आदि से नगरीय क्षेत्रों में अपने विभागीय कार्यों को करने के पहले आयुक्त एवं महापौर से चर्चा करने के निर्देश दिये। जिससे सड़कों पर टूट-फूट होने को रोका जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow