कांग्रेस की बैठक में बड़े नेताओं को विधायकों की बात चुभ गई,एक विधायक ने कहा मप्र छोड़िए अब तो महाराष्ट्र की चिंता कीजिए हुजूर

भोपाल में कांग्रेस की दो दिनों तक चली जंबो बैठक में कई बातें निकल कर सामने आ रही हैं| कुछ ऐसी बातें भी आ रही हैं जिससे लोगों को हंसी भी आ रही है| बात उस वक्त की है जब कांग्रेस में राउंड टेबल में पूर्व प्रत्याशियों के साथ वन टू वन चर्चा हो रही थी| उसी दौरान पार्टी के एक विधायक की बात वरिष्ठ नेताजी को चुभ गई| दरअसल विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का मालवांचल की एक सीट से विधायक ने कह दिया है कि टिकटों में पांच नेताओं की मोनोपॉली चलना घातक है| इसे तोड़ना जरुरी है,अन्यथा मप्र में आगे भी कांग्रेस का यही हश्र होगा| जिन नेताओं को यह बात चुभी,टिकटों में उन्ही महाशय की मोनोपॉली चली थी| गौरतलब है कि कांग्रेस की हार के कारणों को जानने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी दिल्ली से भोपाल आई थी| इस दौरान एक प्रत्याशी से हार की वजह पूछी गई तो उसने कहा-हम लाड़ली बहना योजना की वजह से चुनाव हारे| उन्होने फीडबैक ले रहे दिल्ली के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री से यह भी कह दिया कि हमारा जो हुआ वो ठीक है| महाराष्ट्र में देखना वहां भी विधानसभा चुनाव होना है और भाजपा गठबंधन की सरकार ने महिलाओँ को एक हजार रुपये महीने देने की घोषणा कर दी है| इस लिए लाड़ली बहना योजना महाराष्ट्र में सूपड़ा साफ न कर दे|
What's Your Reaction?






