पद बांटने के नाम पर कांग्रेस अपने शक्ति प्रदर्शन में भीड़ बढ़ाने की बना रही योजना,16 दिसंबर को होने वाले विस घेराव के लिए नियुक्त किया प्रभारी
16 दिसंबर को मप्र कांग्रेस कमेटी विधानसभा का घेराव करने जा रही है| इस घेराव के माध्यम से कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन भी करने जा रही है| कांग्रेस पार्टी ने इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में प्रभारी भी नियुक्त किया है| गौरतलब है कि मप्र कांग्रेस कमेटी स्थानीय स्तर पर बड़ी सर्जरी करने वाली है लिहाजा उस सर्जरी के नाम पर कांग्रेस जिला और ब्लाक स्तर से भी कार्यकर्ताओं को भोपाल बुलाने की योजना तैयार कर रही है| दरअसल पद की लालच के चलते पार्टी के कार्यकर्ता खुद के खर्चे पर कार्यकर्ताओं को भोपाल लेकर आएंगे जिससे प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़ सकती है लिहाजा उसी का फायदा उठाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने सभी जिलों में पहले से ही कार्यकर्ताओं को बता दिया है कि प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को लेकर आना है| अब पद की लालसा में सभी जिलों के कार्यकर्ता भीड़ जुटाने के लिए जुट गए हैं| कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी दिल्ली दौरे से भोपाल लौट चुके हैं लिहाजा यह माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष जल्द ही एक बैठक आयोजित कर प्रदर्शन को समीक्षा करेंगे और वो सभी जिला अध्यक्षों से भी बात करेंगे| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी करीब एक लाख कार्यकर्ता जुटाने की कोशिश में लगी है जिससे भोपाल में होने वाले प्रदर्शन की गूंज न सिर्फ पूरे मध्यप्रदेश में सुनाई पड़े बल्कि दिल्ली तक उसकी गूंज सुनाई दे|
What's Your Reaction?