प्रदेश के विभिन्न अंचलों में होंगी 'इंडस्ट्री कॉन्कलेव', निवेश बढ़ाने प्रदेश के बाहर रोड- शो भी
प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में निवेश आकर्षित करने विभिन्न अंचलों में क्षेत्रीय स्तर पर 'इंडस्ट्री कॉन्क्लेव' आयोजित होंगी और साथ ही प्रदेश के बाहर रोड शो भी समानांतर चलाए जाएंगे।
हाल ही में मुंबई में औद्योगिक समूहों के साथ निवेश की संभावनाओं पर चर्चा कर लौटे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि सरकार ने 2025 को निवेश वर्ष के तौर पर प्लान किया हुआ है। इस दौरान 'रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव' और प्रदेश के बाहर के रोड शो समानांतर चलेंगे। अब ये कॉन्क्लेव अन्य अंचलों में भी की जाएगी। सरकार ने कुछ समय पहले ऐसी एक कॉन्क्लेव उज्जैन में की थी। अब आगामी 20 जुलाई को जबलपुर में होने वाली है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हाल ही में उनकी मुंबई यात्रा के दौरान उनका औद्योगिक हस्तियों से मिलना हुआ। आगामी समय में ग्वालियर, सागर, रीवा और जबलपुर में जो कॉन्क्लेव होने वाली हैं, उनके लिए भी निवेशकों की ओर से प्रस्ताव आने लगे हैं। प्रख्यात उद्योगपति अनिल अंबानी ने भी राज्य में निवेश की बात कही है। मुंबई में हुई चर्चा के दौरान पर्यटन के क्षेत्र में भी कई प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस आयोजन में लगभग 450 निवेशकों द्वारा भागीदारी की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लगभग 35 से ज्यादा निवेशकों के साथ उनकी व्यक्तिगत और कॉमन चर्चा हुई है। इस प्रकार सीधे संवाद करने से आत्मविश्वास आ रहा है। सभी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि निवेशकों से बातचीत के दौरान सरकार की ओर से उनसे कहा जा रहा है कि राज्य से केवल कच्चा माल ना ले जाएं, उत्पाद भी यहीं बनाएं। ज्यादातर लोग इससे सहमत भी हो रहे हैं। सरकार स्टार्टअप में अच्छे काम की कोशिश करा रही है। कई संस्थाओं से बात की है। जबलपुर में होने वाली कॉन्क्लेव में जबलपुर संभाग से लेकर पूरा आसपास के क्षेत्र को भी कवर किया जाएगा। इसके लिए जरूरी 'होमवर्क' कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कॉन्क्लेव में 1500 निवेशकों की भागीदारी प्रस्तावित कर रहे हैं, उसमें से लगभग एक हजार के आने की संभावना है। विदेशी निवेशकों को यहां लाने की दिशा में काम करते हुए ताइवान और मलेशिया के प्रतिनिधिमंडलों के साथ भी बैठक की है
डॉ. यादव ने कहा कि राज्य में 'इंडस्ट्रियल बेल्ट' में बुनियादी सुविधाओं पर भी काम हो रहा है। भविष्य में कोयेम्बेटूर, बेंगलुरू, दिल्ली, अहमदाबाद में भी सरकार रोड शो करने जा रही है, जिससे वहां के निवेशकों को आमंत्रित किया जा सके। राज्य में बिजली, पानी, कानून व्यवस्था सब व्यवस्थित हुए हैं, इसलिए सरकार चाहती है कि राज्य में निवेश की संभावनाओं को आमंत्रित किया जाए।
वर्तमान में प्रचलित उद्योगों की परियोजनाओं का संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क की लगभग पूरी जमीन भर चुकी है, इसलिए इसके दूसरे भाग पर भी काम किया जा रहा है। पीएम मित्रा पार्क, धार के माध्यम से जनजातीय इलाकों में रोजगार के लिए काम शुरु हो चुका है। मुरैना में मेगा लेदर, फुटवियर एंड एक्सेसरीज़ क्लस्टर और डवलपमेंट पार्क के माध्यम से लेदर और फुटवियर का काम हो रहा है। कई राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ कर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का काम प्रस्तावित है।
What's Your Reaction?