प्रदेश में असमाजिक तत्वों के सक्रिय होने के मिले इनपुट,कलेक्टरों की बढ़ाई गई शक्तियां,धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर एनएसए के तहत होगी कार्रवाई

Sep 26, 2024 - 17:09
Sep 26, 2024 - 17:35
 0  161
प्रदेश में असमाजिक तत्वों के सक्रिय होने के मिले इनपुट,कलेक्टरों की बढ़ाई गई शक्तियां,धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर एनएसए के तहत होगी कार्रवाई

मप्र में कानून ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा कदम उठाते हुए कलेक्टरों की शक्तियां बढ़ाने का बड़ा कदम उठाया है| शक्तियां मिलने के बाद कलेक्टर अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कदम उठा सकेंगे| राज्य सरकार के पास इनपुट है कि प्रदेश में कुछ असमाजिक तत्व सक्रिय हैं जिसको लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है| इस आदेश के बाद कलेक्टर खुल कर कार्रवाई कर सकेंगे| राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार एक अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर तक यह आदेश प्रभावी रहेगा| नए आदेश के तहत कलोक्टरों को खासतौर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है| इसके अंतर्गत कलेक्टर,प्रदेश में कानून व्यवस्था और धार्मिक माहौल बिगाड़ने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए के तहत कार्रवाई कर सकेंगे| जारी आदेश में लिखा है कि सरकार के पास ऐसी जानकारी है कि लोक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर प्रभाव डालने वाले लोग सक्रिय हैं अथवा सक्रिय रहने की संभावनाएं हैं| राज्य सरकार की तरफ से फ्री हैंड मिलने के बाद अब कलेक्टर कानून ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow