इंटरनेट मीडिया बनेगा भाजपा संगठन में पद पाने का आधार,डिजिटल सदस्यता अभियान की सफलता से मिली प्रेरणा

भारतीय जनता पार्टी में पदाधिकारी बनने के लिए कार्यकर्ताओं को इंटरनेट मीडिया पर भी अधिक से अधिक सक्रियता रखनी होगी| इसका दोहरा फायदा पदाधिकारी और पार्टी को मिलने का दावा किया जा रहा है| गौरतलब है कि इंटरनेट मीडिया पर बढ़ते प्लेटफार्म और उन पर युवाओं के बढ़ते रुझान को भाजपा अवसर के रुप में देख रही है| पार्टी और केन्द्र,राज्य सरकार की योजनाओं के साथ अन्य गतिविधियों को जनता तक सीधे पहुंचने के लिए इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म हमेशा से बड़े प्लेटफार्म रहे हैं| इंटरनेट की लोकप्रियता का भाजपा को हर चुनाव में मिलता रहा है| एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम,यूट्यूब और क्रू के साथ ही रील्स की भी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है| अब तक राजनीति में प्रवेश के लिए स्थानीय जनता से सीधा संपर्क और किसी वर्ग या समुदाय में अच्छी बैठ होना ही पर्याप्त माना जाता था,लेकिन आधुनिकता के दौर में इसका प्रसार इंटरनेट मीडिया पर लगातार सक्रिय रहा है| सत्ता और संगठन के पदाधिकारी भी खासी सक्रियता रखते हैं| लेकिन जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की इंटरनेट मीडिया पर कमजोर पकड़ के चलते इसे अपेक्षित प्रसार नहीं मिल पा रहा है| ऐसे में पार्टी में संगठनात्मक चुनाव में पद के लिए दावेदारी करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए यह शर्त जोड़ दी है कि इंटरनेट मीडिया पर मजबूत उपस्थिति से उनकी दावेदारी पर विचार किया जाएगा| पिछले दस साल में इंटरनेट मीडिया का भाजपा ने जमकर इस्तेमाल किया है लेकिन बदलते दौर के साथ अन्य पार्टियां भी इंटरनेट मीडिया पर जमकर सक्रिय हैं लिहाजा अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने मापदंडों में पदलाव करते हुए ज्यादा से ज्यादा फॉलेओर वाले पदाधिकारियों को महत्व देने की रणनीति तैयार की है जिससे पार्टी की गतिविधियों सहित सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में पार्टी को मदद मिल सके|
What's Your Reaction?






